मुजफ्फरपुर : रमजान व श्रवणी मेला के अवसर पर निगम क्षेत्र में सड़कों पर वेपर की मरम्मती होगी. इसके लिए नगर आयुक्त ने मेसर्स बिमला इलेक्ट्रिकल्स को निर्देश जारी किया है. निगम प्रशासन ने दोनों पर्व को देखते हुए वेपर की मरम्मती के लिए स्थल चिह्न्ति कर सूची एजेंसी को उपलब्ध करायी है.
* इन जगहों पर होगी मरम्मती
नगर निगम क्षेत्र की सभी मसजिदों के आस–पास
ईदगाह के आसपास व मुस्लिम बहुल इलाके
रामदयालु रेलवे गुमटी से अघोरिया बाजार, आमगोला रोड, साहू रोड, पुरानी बाजार नाका, डीएन स्कूल रोड, रामदयालु नगर से कच्ची–पक्की चौक, छाता बाजार चौक से सरैयागंज होते हुए भगवानपुर चौक
छाता बाजार से गरीब स्थान होते हुए, पुरानी बाजार शुक्ला रोड तक, प्रभात सिनेमा चौक से परती टोला रोड, छाता बाजार चौक तक
कल्याणी चौक से केदारनाथ रोड मक्खन साह चौक होते हुए गोला दुर्गा स्थान चौक, आमगोला गुमटी से दीवान रोड
अंडी गोला रोड व रघुवंश रोड होते हुए कल्याणी चौक तक
गोपाल जी लेन होते हुए जवाहर लाल रोड तक
सरैयागंज टावर से तिलक मैदान रोड मोतीझील तक
ब्रह्मण टोली गली, माली गली, डीएन स्कूल के सामने गली से गरीब स्थान रोड तक
मक्खन साह चौक से उत्तर मंदिर के बगल से पूरब की ओर जानेवाली गली पुरानी बाजार रोड तक
सरैयागंज टावर से पंकज मार्केट होते हुए अखाड़ाघाट रोड तक
गांधी पुस्तकालय से रघुनाथ अडिग जी के मकान होते हुए कृष्णा सिनेमा रोड
लक्ष्मी नारायण रोड
बाबा गरीब नाथ धाम मंदिर के चारों तरफ एवं मेला परिसर के आसपास
सिकंदरपुर चौक से राणी सती मंदिर होते हुए करबला चौक तक