ब्राह्मण टोली की घटना- किराये के मकान में रहते हैं पृथ्वी नाथ- एक वुयक ने दिया घटना को अंजाम- घर में अकेली थी मैनेजर की तत्नीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरपंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड मैनेजर पृथ्वी नाथ तिवारी के घर से बुधवार को दिनदहाड़े दो लाख के आभूषण की चोरी कर ली गयी. वे ब्राह्मण टोली में रहते हैं. उन्होंने देर शाम नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस छानबीन में जुटी है. बताया जाता है कि पृथ्वी नाथ तिवारी नगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोली में नौ साल से राजेश चौधरी के मकान में प्रथम तल पर किरायेदार के तौर पर पत्नी के साथ रहते हैं. वे मूल रूप से पारू के रहने वाले हैं. बुधवार को उनकी पत्नी घर पर अकेली थी. दोपहर में धूप निकलने के बाद घर का दरवाजा सटा कर वह छत पर चली गयी. इसी बीच एक 24 से 25 साल का युवक उनके घर में घुस कर आलमारी से करीब दो लाख का सोने व चांदी का गहना लेकर फरार हो गया. घर से आलमारी बंद होने की आवाज सुन कर जब छत से उनकी पत्नी ने नीचे झांका तो देखा कि एक युवक घर से बाहर निकल रहा है. उसने टोपी व स्वेटर पहन रखा था. उसके हाथ में एक पर्स भी था. रिटायर्ड मैनेजर ने बताया कि चोर ने उनके घर का पांच दरवाजा पार कर कमरे में पहुंचा. दोपहर में सभी लोग छत पर ही थे. आलमारी में चाबी लगी थी. वह घर के अंदर दाखिल होकर आलमारी से बेटा के शादी का आभूषण, पोती का सोने की चेन, 27 चांदी का सिक्का, नेकलेस सहित करीब दो लाख का आभूषण चुरा लिया. आलमारी में रखे कैश को नहीं छुआ. आभूषण के बगल में ही दस के नोट की करेंसी रखी थी. उनकी पत्नी ने चोर के हाथ में पर्स देख छत से शोर भी मचाया, तबतक वह फरार हो चुका था.
BREAKING NEWS
Advertisement
रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर से दो लाख के गहने उड़ाये
ब्राह्मण टोली की घटना- किराये के मकान में रहते हैं पृथ्वी नाथ- एक वुयक ने दिया घटना को अंजाम- घर में अकेली थी मैनेजर की तत्नीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरपंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड मैनेजर पृथ्वी नाथ तिवारी के घर से बुधवार को दिनदहाड़े दो लाख के आभूषण की चोरी कर ली गयी. वे ब्राह्मण टोली में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement