22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 घंटे देर से चल रहीं एक्सप्रेस ट्रेनें

मुजफ्फरपुर. घने कोहरे और ठंड के कारण ट्रेनों के देर से चलने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 10 घंटे विलंब से चलने लगी है. वहीं अप स्वतंत्रता संनानी 11 घंटे विलंब से चल रही है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर रेल खंड से गुजरने वाली कई ट्रेनें बुधवार को देर से […]

मुजफ्फरपुर. घने कोहरे और ठंड के कारण ट्रेनों के देर से चलने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 10 घंटे विलंब से चलने लगी है. वहीं अप स्वतंत्रता संनानी 11 घंटे विलंब से चल रही है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर रेल खंड से गुजरने वाली कई ट्रेनें बुधवार को देर से चल रही हैं. सभी ट्रेनें छह से 12 घंटे विलंब से चल रही हैं. खासकर डाउन ट्रेनें जो दिल्ली से आ रही हैं, वह अनिश्चितकालीन देरी से चल रही हैं. इसके अलावा अप लाइन में गुजरने वाली कई ट्रेनें भी घंटों देरी से चल रही हैं. लोकल ट्रेनों के भी विलंब से चलने से स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी जा रही है. जंकशन पर यात्री ठिठुरती ठंड में ट्रेन का इंतजार करने को मजबूर हैं. खासकर अनिश्चितकालीन देरी से चल रही ट्रेनों के यात्रियों में असमंजस की स्थिति है. बढ़ती ठंड में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.ये ट्रेनें हुईं लेटसप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस- नौ घंटेबिहार संपर्क क्रांति- 10 घंटेवैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस- आठ घंटेग्वालियर मेल- 12 घंटेआम्रपाली एक्सप्रेसछह घंटेमौर्य एक्सप्रेसछह घंटेबरौनी ग्वालियरआठ घंटेमिथिला एक्सप्रेसछह घंटेन्यू जलपाईगुड़ीछह घंटेअवध असमपांच घंटेपवन एक्सप्रेसछह घंटेआम्रपाली एक्सप्रेसछह घंटेशहीद एक्सप्रेसनौ घंटेलिच्छवी एक्सप्रेसछह घंटे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें