मुजफ्फरपुर: अभिमन्यु हत्याकांड में मंगलवार को एलके बोस पेट्रोल पंप पर नगर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई कर्मचारी मौके से फरार हो गये. पंप मालिक पार्थ रंजन बोस व उसकी पत्नी की तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस का कहना है कि पंप के स्टाफ मदन जी व राम सिंह की भी तलाश है.
वे दोनों भी घटना के बारे में पूर्व से जान रहे थे. लेकिन पंप मालिक की मिलीभगत से पूरे मामले को छिपाया. इधर, पुलिस को अब तक मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल नहीं मिला है. कॉल डिटेल से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है.
पोस्टमार्टम से हत्या की पुष्टि!
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी अभिमन्यु सिंह की हत्या कर उसके शव को लटकाने की बात सामने आयी है. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. उसका शव सीढ़ी घर से आठ एमएम के छड़ से लटकता पाया गया था. उसका पैर जमीन से सटा था. कई ऐसे तथ्य सामने आये है, जिससे लगता है कि उसकी हत्या कर शव को लटकाया गया है. हालांकि अभी तक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिला है.