फोटो ::: माधव 5 – गांधी विचार अभियान में सफल 198 प्रतिभागियों के बीच समारोह पूर्वक बंटे पुरस्कारमुजफ्फरपुर. गांधीवादी विचारक लक्षणदेव प्रसाद सिंह ने कहा है कि आज की शिक्षा न विनय प्रदान करती है न ही पात्रता देती है. सर्वोच्च डिग्रीधारी छात्र भी कुछ रचनात्मक करने के बजाय बस नौकर बनना गर्व की बात समझते हैं. वे मंगलवार को बैंक रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. गांधी शांति प्रतिष्ठान के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में उन छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने गांधी शांति अभियान में अपनी मेधा के बल पर सफलता अर्जित की थी. शिक्षाविद् मुकेश नेमानी, प्राचार्य डॉ अमल, शिक्षक राजेश कुमार मिश्र, विनय प्रशांत आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे. संचालन गांधी शांति प्रतिष्ठान के सचिव अरविंद वरुण, धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव विनय प्रशांत ने किया. मौके पर 171 प्रोत्साहन पुरस्कार व 27 प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. वे हैं भाषण में क्रमश : कुमारी अर्चना, टिशा अग्रवाल, गुणिका अग्रवाल, आयशा हसनात, आस्था कुमारी व मिताली कुमारी, निबंध में पयल अग्रवाल, मधुलिका शर्मा, अदिति कुमारी, मनीषा कुमारी, निवेदिता कुमारी, आकांशी अग्रवाल, सुरभि कुमारी, चित्रांकन में रतन प्रिया, प्रिया भारती, निकिता सलामपुरिया, सपना राजपाल, जाह्नवी, अनुषा कुमारी, ख्याति खुशी, काव्यपाठ में नीता, श्रुति कुमारी, इच्छा कुमारी, सुगंधा वाणी, यश रंजन, रौशनी सिंघानिया व रिया खन्ना.
Advertisement
विनय व पात्रताविहीन हो गयी शिक्षा
फोटो ::: माधव 5 – गांधी विचार अभियान में सफल 198 प्रतिभागियों के बीच समारोह पूर्वक बंटे पुरस्कारमुजफ्फरपुर. गांधीवादी विचारक लक्षणदेव प्रसाद सिंह ने कहा है कि आज की शिक्षा न विनय प्रदान करती है न ही पात्रता देती है. सर्वोच्च डिग्रीधारी छात्र भी कुछ रचनात्मक करने के बजाय बस नौकर बनना गर्व की बात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement