24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

128 प्रधानाध्यापकों का वेतन चालू करने की मांग

संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रद्युम्न प्रसाद सिंह ने डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान नीता कुमारी पांडेय से मिलकर जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के वेतन की समस्याओं को रखा. उन्होंने बताया है कि स्कूल भवन निर्माण में प्रगति नहीं होने के आरोप में 128 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर महीनों […]

संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रद्युम्न प्रसाद सिंह ने डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान नीता कुमारी पांडेय से मिलकर जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के वेतन की समस्याओं को रखा. उन्होंने बताया है कि स्कूल भवन निर्माण में प्रगति नहीं होने के आरोप में 128 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर महीनों से रोक लगा है. इस कारण शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वेतन बंद होने से बच्चों का शिक्षण व परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि अधिकांश विद्यालयों में भवन निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. कुछ जगहों पर आंशिक कार्य शेष है. वहीं कई जगहों पर पुराने मूल्य पर कार्य पूरा कराने में शिक्षकों को कठिनाई हो रही है. संघ के अध्यक्ष ने डीपीओ से शिक्षकों का वेतन चालू करने की बात कही है. इस दौरान विनय कुमार ठाकुर, भूपनारायण पांडेय, रामाशंकर कुमार, राणा प्रताप सिंह, राम निवास सिंह, उपेंद्र ठाकुर, रामछबीला राय व विमल सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें