— आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एसएच-74 को जाम सरैया. थाना क्षेत्र के मनिकपुर पंचायत के बासोचक गांव स्थित एसएच-74 पर मंगलवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से स्थानीय निवासी बैद्यनाथ सहनी (50) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटनास्थल के संबंध में बताया गया कि बैद्यनाथ सहनी शौच के बाद सड़क किनारे बैठे हुए थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित वाहन ने ठोकर मार दिया, जहां घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच-74 को जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. सूचना के बाद थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार व मुखियापति दिलीप राय घटनास्थल पर पहंुचे. थानाध्यक्ष ने बीडीओ संजय कुमार सिन्हा को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे बीडीओ ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार व मुखिया मंजू देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना से पंद्रह सौ रुपये दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. घटना के संबंध में मृतका की पतोहू ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. औराई. थाना क्षेत्र के एनएच- 77 के कोआही गांव में मंगलवार को सड़क हादसे में शंभुता गांव निवासी सुशील सहनी गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सरैया में वाहन की ठोकर से अधेड़ की मौत
— आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एसएच-74 को जाम सरैया. थाना क्षेत्र के मनिकपुर पंचायत के बासोचक गांव स्थित एसएच-74 पर मंगलवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से स्थानीय निवासी बैद्यनाथ सहनी (50) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटनास्थल के संबंध में बताया गया कि बैद्यनाथ सहनी शौच के बाद सड़क किनारे बैठे हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement