मुजफ्फरपुर : शहर में चोर लगातार पुलिस की रात्रि गश्ती को चुनौती दे रहे हैं. बुधवार की रात चोरों ने अखाड़ाघाट स्थित पांच दुकानों का शटर तोड़ दिया. हालांकि, चोरी की घटना पेंट दुकान में हुई. चोरों ने करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
सुनील कुमार की आखाड़ा घाट रोड स्थित कृष्णा भवन में मां वैष्णो ट्रेडर्स नाम से पेंट की दुकान है. उनका मकान अहियापुर थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के पास है. बुधवार की रात चोरों ने उनकी दुकान का शटर तोड़ कर 25 हजार रुपये नगद सहित ढाई लाख रुपये के कीमती पेंट की चोरी कर ली.
गुरुवार की सुबह दुकान का शटर टूटा देख मकान मालिक उनके घर पहुंच कर इसकी जानकारी दी. दुकान पहुंच उन्होंने नगर पुलिस को सूचित किया.
वहीं, उनकी दुकान के 100 मीटर की दूरी पर स्थित भारत बर्तन में भी चोरों ने शटर तोड़ कर तीन लाख रुपये का माल गायब कर दिया. इस बाबत दुकानदार गणोश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बरतन दुकान के सामने स्थित नंदन मार्केट में भी चोरों ने तीन दुकान का शटर तोड़ दिया.
हालांकि कोई सामान नहीं ले जा पाये. चोरों ने विकास कुमार की दुकान मोबाइल रिचार्ज सेंटर का ताला तोड़ दिया. वहीं खुशबू किराना दुकान का भी ताला तोड़ा गया. विकास का कहना था कि सात मार्च को भी उसकी दुकान का शटर तोड़ कर 50 हजार रुपये का मोबाइल समेत 60 हजार की संपत्ति की चोरी कर ली गयी थी. उस दिन भी चोरों ने एक साथ छह दुकानों का शटर तोड़ दिया था.
जनता दरबार में शिकायत
इधर, गुरुवार को विकास से एसएसपी के जनता दरबार में आवेदन देकर पूर्व में दर्ज की केस में कोई कार्रवाई नहीं होने की शिकायत दर्ज करायी. उसका कहना था कि मोबाइल के आइएमइआइ नंबर के आधार पर पुलिस खोजबीन करती तो चोरों का सुराग मिलता. वहीं सिकंदरपुर चौक स्थित भी एक दुकान का शटर चोरों ने तोड़ दिया.