24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटी में वार्ड सदस्यों की महापंचायत चार को

कांटी. स्थानीय प्रखंड परिसर में सोमवार को वार्ड सदस्य संघ के कार्यकारिणी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत के सभी कार्यों में समुचित भागीदारी के बावजूद वार्ड अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. इसी मुद्दे को लेकर चार जनवरी को वार्ड सदस्य महापंचायत कांटी में आयोजित करने […]

कांटी. स्थानीय प्रखंड परिसर में सोमवार को वार्ड सदस्य संघ के कार्यकारिणी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत के सभी कार्यों में समुचित भागीदारी के बावजूद वार्ड अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. इसी मुद्दे को लेकर चार जनवरी को वार्ड सदस्य महापंचायत कांटी में आयोजित करने का निर्णय लिया. बैठक में सुरेंद्र राम, रामचंद्र पासवान, अल्पना देवी, हरिहर राय, सैयदा खातून, अनिता देवी, वैदेही देवी, मो गफ्फूर, मो सलालुद्ीन आदि लोग मौजूद थे.मुखिया ने आवास सहायक पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप कांटी. स्थानीय रामनाथ धमौली पश्चिमी पंचायत के मुखिया महादेव राम और वार्ड सदस्यों ने पंचायत में पदस्थापित इंदिरा आवास सहायक प्रभात कुमार पर जनप्रतिनिधियों के साथ अमर्यादित शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. साथ ही स्थानांतरण करते हुए कार्रवाई की मांग का ज्ञापन बीडीओ अजय कुमार प्रिंस को सौंपा है. बीडीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.पठन-पाठन ठप…..कंपाइल कांटी. प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पदस्थापित अधिकांश नियोजित शिक्षकों द्वारा सोमवार को पठन-पाठन ठप करते हुए हड़ताल पर चले गये. इससे अधिकतर विद्यालयों के बच्चे वापस घर लौट गये. वही पानापुर ओपी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पखनाहां में हड़ताली नियोजित शिक्षकों की बैठक हुई. बैठक में शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में एकजुट होकर पटना कूच करने का निर्णय लिया. बैठक में अभय कुमार, मनोज कुमार, रिंकी कुमारी, राजू कुमार, शंभु कुमार, राजेश कुमार, नितेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें