विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैबच्चों के लिए लगाये गये दर्जनों मनोरंजक झूला स्टॉलों से खरीदारी करने पर मिलेगी 40 फीसदी तक छूटवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : बैरिया स्थित महेश भगत बनवारी लाल कॉलेज मैदान में सोमवार को फन वर्ल्ड फेयर सह डिजनीलैंड मेला का शुभारंभ किया गया. मेले का उद्घाटन छोटे बच्चे ने किया. मेले में कृष्ण लीला दर्शाया गया एलइडी गेट लोगों का मुख्य आकर्षण रहा. जिसमें गेट के माध्यम से कृष्ण लीला को दर्शाया गया है. मेले में सुपर ड्रेगॉन ट्रे, ऑक्टोपास, ज्वाइंट कील, ब्रेक डांस, झूला, मिनी ट्रेन, बच्चों के लिए मिकी माउस सहित झूले भी लोगों ने काफी पसंद किया. इसके अलावे ऑक्टोपास, थ्री डी साइक्सो भी लोगों को लुभा रहा है. व्यवस्थापक बीडी गुप्ता ने कहा कि यहां हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट के दुकान भी लगाये गये हैं. यहां लोग मन पसंद सामान उचित मूल्य पर खरीद सकते हैं. उन्होंने कहा कि मेले में स्टॉलों से खरीदारी करने पर 40 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. प्रवेश टिकट के माध्यम से रोज लकी ड्रा का आयोजन किया जा रहा है. निशक्त बच्चों, अनाथालय, मदरसा व नेत्रहीन विद्यालयों के बच्चों के लिए मनोरंजन की फ्री व्यवस्था है.
Advertisement
महेश भगत बनवारी लाल कॉलेज मैदान में लगा डिजनीलैंड मेला
विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैबच्चों के लिए लगाये गये दर्जनों मनोरंजक झूला स्टॉलों से खरीदारी करने पर मिलेगी 40 फीसदी तक छूटवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : बैरिया स्थित महेश भगत बनवारी लाल कॉलेज मैदान में सोमवार को फन वर्ल्ड फेयर सह डिजनीलैंड मेला का शुभारंभ किया गया. मेले का उद्घाटन छोटे बच्चे ने किया. मेले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement