— मामला इलाहाबाद बैंक मीनापुर शाखा का– अनपढ़ होने का भुक्तभोगी बने शंकर व कौशल्या–मामले को जोनल बैंक मैनेजर के पास भेजा गयामीनापुर. थाना क्षेत्र के हरका कल्याण निवासी शंकर ठाकुर व उनकी पत्नी कौशल्या देवी के खाते से छह हजार रुपये की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है. उनका संयुक्त खाता इलाहाबाद बैंक मीनापुर शाखा में है. 14 मई को जब वह बैंक में पासबुक अपडेट कराने गये, तब पता चला कि उनके खाते से छह हजार रु पये की अवैध निकासी की गयी है. निकासी के समय आंगनबाड़ी सेविका अंजू देवी को पहचान बनाया गया. पीडि़त ने बताया कि मामले की जानकारी जोनल ऑफिस को दी. जोनल कार्यालय से बताया गया कि उसकी राशि दस दिन मे वापस कर दी जायेगी. लेकिन बैंक मैनेजर के यहां लगातार चक्कर लगाने के बावजूद राशि का भुगतान नहीं हो पाया है. शंकर ने बताया कि मैनेजर ने कहा कि हम पहचानकर्ता को देख कर पैसे देते है. अब पीडि़त दंपति ने डीएम से न्याय की गुहार लगायी है. डीएम ने पीडि़त के आवेदन को इलाहाबाद बैंक के जोनल मैनेजर को अग्रसारित कर दिया है. डीएम ने अगली अगली सुनवाई के लिए पांच फरवरी 2015 की तिथि तय की है.वर्जन…खाताधारी का थंब इंप्रेसन जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जायेगा. पहचानकर्ता अंजू देवी का लिखित बयान आ गया है. उसने कहा हैकि खाते से पैसा कौशल्या देवी ने ही निकाले थे. पहचानकर्ता का बयान मंगलवार को जोनल कार्यालय भेजा जायेगा.चंद्रकिशोर प्रसाद, शाखा प्रबंधक, इलाहाबाद बैंक मीनापुर
Advertisement
मीनापुर में खाते से छह हजार की अवैध निकासी
— मामला इलाहाबाद बैंक मीनापुर शाखा का– अनपढ़ होने का भुक्तभोगी बने शंकर व कौशल्या–मामले को जोनल बैंक मैनेजर के पास भेजा गयामीनापुर. थाना क्षेत्र के हरका कल्याण निवासी शंकर ठाकुर व उनकी पत्नी कौशल्या देवी के खाते से छह हजार रुपये की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है. उनका संयुक्त खाता इलाहाबाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement