घटनाक्रमसुबह 9.15 बजे : वार्डन कुछ छात्रों के साथ चाय पीने कॉलेज गेट के बाहर चाय दुकान पर पहुंचेसुबह 10 बजे : चाय पीकर लौट रहे वार्डेन व छात्रों के साथ मारपीटसुबह 10.15 : छात्रों ने दुकान में की तोड़फोड़सुबह 10.30 : छात्र अपने हॉस्टल में चले गयेसुबह 11.30 : उग्र ग्रामीण कॉलेज गेट पर हुए एकत्रितसुबह 11.35 : उग्र ग्रामीणों ने कॉलेज में घूस की तोड़फोड़, छात्रों ने पुलिस को दी सूचनासुबह 11.45 : पुलिस कॉलेज में पहुंची व ग्रामीणों को बाहर निकालादोपहर 12.30 : घटनास्थल पर एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार पहुंचेदोपहर 1.45 : एसडीओ छात्रों व ग्रामीणों से अलग-अलग करते रहे वार्तादोपहर 1.45 : एसडीओ ने वार्ता के बाद तोड़फोड़ का लिया जायजादोपहर 2.00 : ओएसडी के कक्ष में पहुंचे व जरूरी निर्देश दियादोपहर 2.15 : एसडीओ ने प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश व पुलिस को कैंप करने का निर्देशछात्रों को शाम में भी नहीं मिला भोजनमोतिहारी. दिन भर के घटनाक्रम के बाद शाम को भी छात्रावास का मेस बंद रहा. इस कारण छात्रों को भोजन नहीं मिला. इस संबंध में ओएसडी ने बताया कि मेस का रसोइया स्थानीय ही था. विवाद के बाद वह भाग गया. इस कारण खाना नहीं बन पाया. उन्होंने असमर्थता जतायी कि इस एकांत जगह में भोजन की कोई व्यवस्था नहीं की जा सकती है. वहीं कॉलेज के सामने की दुकान भी बंद हो गये हैं. छात्रों ने बताया कि अपने पास उपलब्ध खाद्य सामग्री से वो काम चला रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
हहहहहहहहहहहहहहहहहहहहहहहहहहहहहहहहह
घटनाक्रमसुबह 9.15 बजे : वार्डन कुछ छात्रों के साथ चाय पीने कॉलेज गेट के बाहर चाय दुकान पर पहुंचेसुबह 10 बजे : चाय पीकर लौट रहे वार्डेन व छात्रों के साथ मारपीटसुबह 10.15 : छात्रों ने दुकान में की तोड़फोड़सुबह 10.30 : छात्र अपने हॉस्टल में चले गयेसुबह 11.30 : उग्र ग्रामीण कॉलेज गेट पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement