फोटो :: दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर चेस क्लब के तत्वावधान में रमना स्थित सेंट जेवियर्स किंगर गार्डेन में आयोजित अंडर-15 संडे रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का खिताब डीएवी बखरी के शस्त्रांस ने जीत लिया है. रविवार को आयोजित प्रतियोगिता में उसने अपने पांचों में जीत हासिल की. आखिरी चक्र में उसने उजले मोहरों से खेलते हुए असाद (4) को हराया. असाद को दूसरा स्थान मिला. तीसरे नंबर पर सेंट जेवियर्स सीनियर/जूनियर स्कूल के ही आयुष रहे. आखिरी चक्र में जय राम को हराया. इस जीत से उसके भी असाद के बराबर चार अंक हो गये, लेकिन प्रोग्रेसिव अंक में पिछड़ने के कारण उन्हें तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. चौथा व पांचवां स्थान क्रमश: आदित्य कृष्णा (4) व अमन (4) को मिला. इसका भी फैसला प्रोग्रेसिव अंक के आधार पर हुआ. विजेताओं को सेंट जेवियर्स किंगर गार्डेन के प्राचार्य अमोद कुमार दत्ता व क्लब के निदेशक आभाष कुमार ने ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर मुख्य निर्णायक अभिषेक सोनू भी मौजूद थे. आखिरी चक्र के परिणाम इस प्रकार रहे :शस्त्रांस (5) ने असाद (4) को, आदित्य कृष्णा (4) ने आदित्य पोद्दार (3) को, आयुष (4) ने जयराम (3) को, अमन (3) ने देव किरण (3) को, दक्ष (3.5) ने रिशित (2.5) को, आयुष्मान (3.5) ने राम कुमार (2) को, विरेष पोद्दार (3) ने प्रणव (2) को, राम कुमार (3) ने शशांक (2) को, साहिल (3) ने आयुष सिन्हा (2) को व स्वप्निल (3) ने नमन (2) को हराया.
BREAKING NEWS
Advertisement
शस्त्रांस को संडे रैपिड शतरंज का खिताब
फोटो :: दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर चेस क्लब के तत्वावधान में रमना स्थित सेंट जेवियर्स किंगर गार्डेन में आयोजित अंडर-15 संडे रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का खिताब डीएवी बखरी के शस्त्रांस ने जीत लिया है. रविवार को आयोजित प्रतियोगिता में उसने अपने पांचों में जीत हासिल की. आखिरी चक्र में उसने उजले मोहरों से खेलते हुए असाद (4) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement