मुजफ्फरपुर : शहर में बिल्डिंग बायलॉज के विपरीत बने मकानों की जांच शुरू हो गयी है. निगम प्रशासन की ओर से नगर निगम क्षेत्र में बन रहे भवनों की जांच के लिए दो सर्वेयर को लगाया गया है.
नगर आयुक्त सीता चौधरी ने एमआरडीए के दो सर्वेयर को प्रत्येक वार्ड में जा कर निर्माण संबंधी रिपोर्ट करने का निर्देश जारी किया है, जिसके तहत सर्वेयर को शहर के किसी क्षेत्र में भवन निर्माण चल रहा है तो नक्शा पारित हुआ है या नहीं, भवन के निर्माण में बिल्डिंग बायलॉज के नियम का ख्याल रखा जा रहा है या नहीं.
इसकी जांच कर अविलंब रिपोर्ट निगम प्रशासन को देना है. निगम प्रशासन के अनुसार भवन निर्माण में बिल्डिंग बायलॉज के उल्लंघन का मामला सामने आने पर नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी.
o-bidi-language:HI’>ही उच्च स्तर की है