17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एक होने की जरू रत

फोटो फाइल 21 रक्स 8 में दिल्ली जाने से पूर्व राजद नेता़ छौड़ादानो. सांप्रदायिकता के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एक होने की जरूरत है़ खुशी की बात है कि लोहिया व जेपी के अनुयायी लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह यादव, नीतीश कुमार, एचडी देवगाौड़ा देश की एकता के लिए एक हो रहे हैं़ ये बातें […]

फोटो फाइल 21 रक्स 8 में दिल्ली जाने से पूर्व राजद नेता़ छौड़ादानो. सांप्रदायिकता के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एक होने की जरूरत है़ खुशी की बात है कि लोहिया व जेपी के अनुयायी लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह यादव, नीतीश कुमार, एचडी देवगाौड़ा देश की एकता के लिए एक हो रहे हैं़ ये बातें राजद महासचिव डॉ शमीम अहमद ने केंद्र सरकार के वायदे के खिलाफ दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने से पूर्व पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही़ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोगों को हसीन सपने दिखा कर अपने किये वायदे से मुकर गयी है़ इससे लोगों में आक्रोश है़ विदेशों से कालाधन लाने की बात झूठी साबित हो गयी है़ इस दौरान राजद के दर्जनों कार्यकर्ता डॉ शमीम के नेतृत्व में दिल्ली के लिए रवाना हुए. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष धु्रव यादव, सीताराम यादव, रमेश यादव, महेंद्र यादव, जगरनाथ प्रसाद चंपारणी, सोनेलाल यादव, कैसर इमाम सहित अन्य लोग उपस्थित थे़ फोटो फाइल21 रक्स 9 में बिलखते बच्चे को गोद में लिये हुई मां़ध्यानार्थयह फोटो बिलखते बच्चे को मिला मां के अंाचल शिर्षक खबर से ंसबंधित है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें