Advertisement
रसायन विभाग में घुस वसूला चंदा
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा वसूली का ‘खेल’ शुरू हो गया है. पहले वसूलीकर्ता राह चलते लोगों को अपना निशाना बना रहे थे. अब उनके निशाने पर वोकेशनल पार्ट थर्ड की परीक्षा देने आ रहे छात्र-छात्रएं भी बनने लगे हैं. शनिवार को केंद्रीय पुस्तकालय व विवि परीक्षा भवन […]
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा वसूली का ‘खेल’ शुरू हो गया है. पहले वसूलीकर्ता राह चलते लोगों को अपना निशाना बना रहे थे. अब उनके निशाने पर वोकेशनल पार्ट थर्ड की परीक्षा देने आ रहे छात्र-छात्रएं भी बनने लगे हैं.
शनिवार को केंद्रीय पुस्तकालय व विवि परीक्षा भवन के समीप छात्र-छात्राओं को रोक कर जबरन 51 से 101 रुपये तक चंदा वसूला जा रहा था. विरोध करने पर उनके साथ बदसलूकी भी की गयी. चंदा दे चुकने की बात कहने वाली छात्राओं से रसीद दिखाने की बात कह, जबरन उनका पर्स भी चेक किया गया.
चंदा वसूलने वाले यहीं नहीं रुके, बल्कि विवि रसायन विभाग में भी घुस कर छात्र-छात्राओं से जबरन चंदा वसूला गया. सूचना मिलने पर विभागाध्यक्ष डॉ डीके सिंह ने तत्काल इसकी सूचना मोबाइल पर कुलपति डॉ पंडित पलांडे को दी. फिलहाल वे मुख्यालय से बाहर हैं. वीसी ने कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला को फोन कर मामले को देखने का निर्देश दिया. इसके बाद डॉ शुक्ला ने एक बार फिर एसएसपी रंजीत मिश्र से बात कर मामले की जानकारी दी व सरस्वती पूजा को देखते हुए 19 दिसंबर से 24 जनवरी तक एलएस कॉलेज व विवि कैंपस में अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराने की मांग की. इस संबंध में उन्होंने डीएम, एसएसपी, सिटी एसपी व टाउन डीएसपी को पत्र भी लिखा है. डॉ शुक्ला ने बताया कि चंदा वसूली के नाम पर असामाजिक तत्वों ने अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ भी बदसलूकी करते हैं. छात्राओं के साथ छेड़खानी की भी शिकायत मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement