Advertisement
एडमिट कार्ड वितरण में हंगामा
मुजफ्फरपुर : रामेश्वर सिंह कॉलेज में शनिवार को स्नातक पार्ट वन की परीक्षा के एडमिट कार्ड के वितरण के दौरान जम कर हंगामा हुआ. पहले एडमिट कार्ड लेने के लिए छात्र आपस में ही भिड़ गये. इस दौरान हल्की हाथापाई भी हुई. मौके पर पहुंचे प्राचार्य डॉ नरेंद्र नारायण सिंह के साथ भी छात्रों ने […]
मुजफ्फरपुर : रामेश्वर सिंह कॉलेज में शनिवार को स्नातक पार्ट वन की परीक्षा के एडमिट कार्ड के वितरण के दौरान जम कर हंगामा हुआ. पहले एडमिट कार्ड लेने के लिए छात्र आपस में ही भिड़ गये. इस दौरान हल्की हाथापाई भी हुई. मौके पर पहुंचे प्राचार्य डॉ नरेंद्र नारायण सिंह के साथ भी छात्रों ने काफी देर तक बहस की. प्राचार्य ने एडमिट कार्ड के वितरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया, तब जाकर छात्र शांत हुआ.
स्नातक पार्ट वन की परीक्षा 22 दिसंबर से है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की दोपहर काफी संख्या में छात्र एडमिट कार्ड लेने के लिए कॉलेज पहुंचे थे, पर कार्यालय में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. कार्यालय के भीतर कुछ छात्र प्रवेश कर अपना व अपने साथी का एडमिट कार्ड निकाल रहे थे. इसका कार्यालय के खिड़की के बाहर मौजूद छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया. इसको लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गये. दोपहर बाद कर्मचारी के माध्यम से एडमिट कार्ड वितरण का कार्य शुरू हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement