फोटोसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजीरोमाइल गोलंबर पर शनिवार को भीषण जाम लगा. करीब तीन घंटे 12 से तीन बजे तक जीरोमाइल चौराहा पूरी तरह जाम की जद में रहा. आलम यह था जो वाहन जहां खड़े थे वहीं खड़े रह गये. गोलंबर के पास अहियापुर थाना होने के बावजूद दो घंटे बाद पुलिस पहुंची. लेकिन जाम खत्म होते-होते तीन घंटा गुजर गया. इस जाम के कारण मेडिकल व दरभंगा रोड से सवारी गाड़ी से शहर में आ रहे लोगों को गाड़ी से उतरकर अखाड़ाघाट तक की दूरी पैदल तय करनी पड़ी. वहीं इस जाम में एंबुलेंस, स्कूल बसें भी फंसी हुई थी. आलम यह था कि लोग अपनी गाड़ी बंद करके सड़क पर खड़े थे. जानकारी के मुताबिक लोजपा के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन को लेकर सैकड़ों की संख्या में बाइक जुलूस इस रास्ते से गुजरा और जाम फंसा. इसके बाद जाम की स्थिति यह हो गई की. जाम का आलम यह था यातायात पुलिस की जीप अखाड़ाघाट से जीरोमाइल नहीं जा सकी, तो फोरलेन होकर किसी तरह गोलंबर पर पहुंची. इसके बाद जाम को छुराना शुरू किया. जब यातायात पुलिस से ट्रैफिक नहीं संभला तो अहियापुर की पुलिस बाद में पहुंची. तब जाकर धीरे-धीरे जाम को खत्म किया गया.
Advertisement
तीन घंटे जाम के जद में रहा जीरोमाइल गोलंबर
फोटोसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजीरोमाइल गोलंबर पर शनिवार को भीषण जाम लगा. करीब तीन घंटे 12 से तीन बजे तक जीरोमाइल चौराहा पूरी तरह जाम की जद में रहा. आलम यह था जो वाहन जहां खड़े थे वहीं खड़े रह गये. गोलंबर के पास अहियापुर थाना होने के बावजूद दो घंटे बाद पुलिस पहुंची. लेकिन जाम खत्म होते-होते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement