फोटो :: विवि का लोगो- सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया फैसला- हर आने-जाने वाले पर रहेगी नजर- डेढ़ दर्जन छात्राओं के हॉस्टल का हो सकता है स्थानांतरणसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के पीजी गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के बीच आपस में विवाद व बाहरी छात्रों के कैंपस में घुस कर छात्राओं के साथ गाली-गलौज की घटना के बाद कैंपस की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. इसे देखते हुए विवि प्रशासन ने अब हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला लिया है. अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चार कैमरे चारों पीजी गर्ल्स हॉस्टल व एक मेन गेट पर लगाया जायेगा. इसका मकसद हॉस्टल के अंदर आने-जाने पर नजर रखना होगा. इसके लिए कुलपति से बातचीत हो चुकी है. उनके लौटने के बाद इसके लिए पहल शुरू होगी.इधर, छात्राओं के बीच आपसी विवाद मामले में करीब डेढ़ दर्जन छात्राओं पर हॉस्टल स्थानांतरण की तलवार लटक रही है. अब तक इस मामले में तीन छात्राओं को पीजी टू गर्ल्स हॉस्टल से पीजी थ्री गर्ल्स हॉस्टल में स्थानांतरण किया जा चुका है. डॉ सिंह ने बताया कि वार्डन व अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर सोमवार तक अन्य छात्राओं का स्थानांतरण किया जायेगा. गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह पीजी गर्ल्स हॉस्टल टू में सीनियर व जूनियर छात्राओं के बीच विवाद हो गया था. इसमें छात्राओं के एक गुट ने बाहर से कुछ छात्र को बुला लिया, जिन्होंने कैंपस में घुस कर दूसरे गुट की छात्राओं के साथ गाली-गलौज की थी. अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. हालांकि शुक्रवार की देर रात एक बार फिर छात्राओं के बीच आपस में विवाद की सूचना है. हालांकि कार्रवाई के भय से इसकी शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
पीजी गर्ल्स हॉस्टल में लगेंगे पांच सीसीटीवी कैमरे
फोटो :: विवि का लोगो- सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया फैसला- हर आने-जाने वाले पर रहेगी नजर- डेढ़ दर्जन छात्राओं के हॉस्टल का हो सकता है स्थानांतरणसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के पीजी गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के बीच आपस में विवाद व बाहरी छात्रों के कैंपस में घुस कर छात्राओं के साथ गाली-गलौज की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement