– फोटो है. सोमनाथ. 3- नारायणपुर अनंत का रेल कर्मचारी है किशोर- सोनपुर से ड्यूटी पर लौट रहा था, बिहार संपर्क क्रांति से उतरा थासंवाददाता, मुजफ्फरपुरजंकशन के पूर्वी छोर पर शुक्रवार दोपहर को नारायणपुर अनंत स्टेशन कर्मी किशोर कुमार से दिन दहाड़े दो अपराधियों ने मोबाइल छीन लिया. लेकिन मौके पर अन्य यात्रियों की मदद से एक अपराधी पकड़ लिया गया. एक अपराधी समस्तीपुर की ओर जा रही एक ट्रेन पर सवार हो कर फरार हो गया. पकड़े गये अपराधी को लोगों ने पहले आरपीएफ के हवाले किया, जहां से उसे जीआरपी भेज दिया गया. नारायणपुर अनंत स्टेशन कर्मी किशोर सोनपुर स्थित आवास से लौट रहा था. उसे अपनी ड्यूटी पर जाना था. इसी क्रम में वह जैसे कटही पुल के पास गया. उसे दो अपराधियों ने घेर लिया व उससे पैसा मांगने लगे. साथ ही उसके पॉकेट से उसका मोबाइल छीन लिया. किशोर के चिल्लाने के बाद वहां भड़ी जमा हो गयी. यह देख अपराधी भागने लगे. एक को लोगों ने यार्ड की ओर से पकड़ लिया. किशोर ने रेल थाना में छिनतई के खिलाफ आवेदन दिया है. चोर की पहचान माड़ीपुर निवासी बैजू पासवान का पुत्र प्रमोद पासवान के रुप में की गयी. अपराधी ने बताया कि उसके साथ माड़ीपुर का नियाज था, वह मोबाइल व पैसा लेकर फरार हो गया. अपराधियों ने पहले पीटा फिर छीना पैसाकिशोर को अपराधियों ने पहले पीटा. फिर उसका पैसा व मोबाइल छीन लिया. किशोर पिटाई का विरोध करने लगा. इस पर वह शोर मचाने लगा. इस पर लोगों की भीड़ जुट गयी थी. इसे देखकर अपराधी मौके से फरार होने लगे. इसमें एक आम लोगों के हत्थे चढ़ गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
दिनदहाड़े रेल कर्मचारी से स्टेशन पर मोबइल छीना
– फोटो है. सोमनाथ. 3- नारायणपुर अनंत का रेल कर्मचारी है किशोर- सोनपुर से ड्यूटी पर लौट रहा था, बिहार संपर्क क्रांति से उतरा थासंवाददाता, मुजफ्फरपुरजंकशन के पूर्वी छोर पर शुक्रवार दोपहर को नारायणपुर अनंत स्टेशन कर्मी किशोर कुमार से दिन दहाड़े दो अपराधियों ने मोबाइल छीन लिया. लेकिन मौके पर अन्य यात्रियों की मदद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement