– चीनी के विषाक्त होने की आशंका जतायी- दुकानदार ने कहा, आरोप बेबुनियाद- पुलिस ने मामले पर अनभिज्ञता जतायीप्रतिनिधि, सकरा (मुजफ्फरपुर)झिटकाही गांव में विषाक्त चाय पीने से शुक्रवार को एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये. सभी लोगों को चिंताजनक स्थित में रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. बीमार लोगों में गोपी कुमार (12), रोहित कुमार (14), विशाखा कुमारी (12) व देवेंद्र प्रसाद सिंह (85) शामिल हैं. डॉ वीडी सिंह ने बताया कि विषाक्त पदार्थ खाने से बीमार होने के लक्षण मिले हैं. इलाज के बाद स्थिति में सुधार हो रहा है. सकरा थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र ने मामले परअनभिज्ञता प्रकट की है. प्रभावित परिवार के अजय कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पांच बजे घर में चाय बनी थी. घर के चार लोगों ने चाय पी. इसके बाद सभी बेहोश हो गये. सभी के मुंह से झाग निकलने लगा. आनन-फानन में सभी लोगों को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. उन्होंने बताया कि चीनी बगल के नरेश साह की दुकान से खरीदी गयी थी. उन्होंने चीनी में विषाक्त पदार्थ होने की आशंका जतायी है. इधर, दुकानदार नरेश साह ने बताया कि चीनी कई और लोग भी खरीदकर ले गये, लेकिन कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने चीनी के विषाक्त होने की बात को बेबुनियाद बताया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सकरा में विषाक्त चाय पीने से चार लोग बीमार
– चीनी के विषाक्त होने की आशंका जतायी- दुकानदार ने कहा, आरोप बेबुनियाद- पुलिस ने मामले पर अनभिज्ञता जतायीप्रतिनिधि, सकरा (मुजफ्फरपुर)झिटकाही गांव में विषाक्त चाय पीने से शुक्रवार को एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये. सभी लोगों को चिंताजनक स्थित में रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. बीमार लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement