— उपभोक्ताओं ने डीलर की मनमानी को लेकर बीडीओ को दिया आवेदन गायघाट. प्रखंड के सुस्ता पंचायत के चांदपुरा के पांच दर्जन से अधिक जनवितरण उपभोक्ताओं ने बीडीओ के पास शिकायत की है. आवेदन में डीलर सिपाही राय ने बीते चार माह में मात्र एक माह का ही खाद्यान्न वितरित किया है. उपभोक्ता चंद्रवीर सिंह, तपेशर सिंह, मिश्री लाल यादव, मीनू देवी, रीता देवी आदि का आरोप है कि सितंबर माह से ही उन लोगों को जनवितरण का अनाज डीलर ने नहीं दिया है. उन लोगों ने जब डीलर से पूछा तो अनाज आवंटन नहीं होने की बात बतायी गयी. एमओ के पास भी कई बार शिकायत की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस माह जब खाद्यान्न उठाव की जानकारी मिली तो उपभोक्ता राशन लेने गये. लेकिन डीलर ने एक माह का राशन देकर चार माह के उठाव का ब्योरा राशन कार्ड पर अंकित कर दिया. जब उपभोक्ताओं ने इसका विरोध किया तो डीलर ने कहा कि जहां जाना है, वहां जाओ. बीडीओ राकेश रोशन ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच का निर्देश दिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
चांदपुरा गांव के उपभोक्ताओं को सिंतबर से नहीं खाद्यान्न
— उपभोक्ताओं ने डीलर की मनमानी को लेकर बीडीओ को दिया आवेदन गायघाट. प्रखंड के सुस्ता पंचायत के चांदपुरा के पांच दर्जन से अधिक जनवितरण उपभोक्ताओं ने बीडीओ के पास शिकायत की है. आवेदन में डीलर सिपाही राय ने बीते चार माह में मात्र एक माह का ही खाद्यान्न वितरित किया है. उपभोक्ता चंद्रवीर सिंह, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement