22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी गर्ल्स हॉस्टल में घुसे दो लड़के

– छात्रावास अधीक्षक व दो दरबानों से स्पष्टीकरण – डीन ने किया हॉस्टल का निरीक्षण- पूछताछ में छात्रा ने दोनों लड़कों को बताया भाई- संबंधित छात्रा दूसरे हॉस्टल में ट्रांसफर – विवि थाना को हॉस्टल की सुरक्षा बढ़ाने को कहासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के स्नातकोतर गर्ल्स हॉस्टल में शुक्रवार को दो लड़कों के घुस आने […]

– छात्रावास अधीक्षक व दो दरबानों से स्पष्टीकरण – डीन ने किया हॉस्टल का निरीक्षण- पूछताछ में छात्रा ने दोनों लड़कों को बताया भाई- संबंधित छात्रा दूसरे हॉस्टल में ट्रांसफर – विवि थाना को हॉस्टल की सुरक्षा बढ़ाने को कहासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के स्नातकोतर गर्ल्स हॉस्टल में शुक्रवार को दो लड़कों के घुस आने से वहां हंगामा हो गया. शिकायत पर विवि के डीन डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने हॉस्टल का जायजा लिया. वहां छात्रावास अधीक्षक राधा सिन्हा नहीं थीं. उनसे तथा मुख्य द्वार पर तैनात दोनों दरबानों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. साथ ही विवि थानाध्यक्ष को पत्र लिख कर गर्ल्स हॉस्टल की सुरक्षा कड़ी करने के लिए कहा गया है. बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर दो लड़के गर्ल्स हॉस्टल नंबर दो में प्रवेश कर गये. वहां वे एक लड़की से बातचीत कर रहे थे. देर तक उनके बाहर नहीं निकलने पर सशंकित कुछ छात्राओं ने विवि के डीन को इसकी सूचना दी. तबतक उन लड़कों को इसकी भनक लग गयी और वे वहां से भाग निकले. सूचना पर डीन ने हॉस्टल का निरीक्षण किया और उस छात्रा से पूछताछ की. छात्रा ने बताया कि जो लड़के आये थे, वे उसके भाई थे. इस पर डीन ने छात्रा को फटकार लगायी. चेतावनी दी गयी कि भाई हो या कोई भी सगा-संबंधी, हॉस्टल में आकर नहीं मिल सकते. उन्होंने छात्रा को हॉस्टल नंबर दो से तत्काल दूसरे हॉस्टल में स्थानांतरित कर दिया. वहीं बिना सूचना के छुट्टी पर गयीं छात्रावास अधीक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया. दरबानों की भी क्लास लगी. उनसे से भी यह जवाब मांगा गया है कि जब आप मुख्य द्वार पर तैनात हैं तो फिर इसमें लड़के कैसे प्रवेश कर गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें