मुजफ्फरपुर: माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक को मिला कर जिला परिषद् में कुल 587 शिक्षकों की बहाली होगी. जिला परिषद् नियोजन इकाई की ओर से डीपीओ स्थापना को कोटि व विषय वार रिक्तियों की सूची सौंप दी गयी है. इसके तहत माध्यमिक शिक्षक में 237 व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 350 पदों पर बहाली होगी. विभागीय जानकारी के अनुसार संभावित सूची में आंशिक फेरबदल भी हो सकता है.
जिप में माध्यमिक शिक्षकों की रिक्तियां
विषय कुल रिक्तियां
हिंदी 46
अंग्रेजी 51
संस्कृत 35
विज्ञान 17
गणित 46
सामाजिक विज्ञान 19
शारीरिक शिक्षा 5
उर्दू /फरसी 18
जिप में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की रिक्तियां
विषय कुल रिक्तियां
भौतिकी 43
रसायन 42
जंतु विज्ञान 2
वनस्पति विज्ञान 2
गणित 45
हिंदी 15
अंग्रेजी 40
इतिहास शून्य
भूगोल 22
समाज शास्त्र 40
अर्थशास्त्र 3
मनोविज्ञान 42
गृह विज्ञान 13
राजनीति शास्त्र 22
दर्शन शास्त्र 4
उर्दू 4
संस्कृत शून्य
कंप्यूटर साइंस शून्य
एकाउंटेंसी 3
इंटर प्रेप 8