– माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले नि:शक्त बच्चों के लिए 20 को जांच कैंप – सदर अस्पताल में मेंटल व इएनटी के डॉक्टर नहीं होने से 15 बच्चों की नहीं हो सकेगी जांच संवाददाता, मुजफ्फरपुर. शारीरिक रूप से नि:शक्त माध्यमिक स्कूल के बच्चों के लिए 20 दिसंबर को सदर अस्पताल में जांच कैंप लगाया जायेगा. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से जिले के 9वीं से 12वीं तक के करीब 40 नि:शक्त बच्चों की सूची तैयार की गयी है. इनमें मानसिक रूप से व कान से बीमार बच्चे मेडिकल किट से वंचित हो सकते हैं. करीब 15 बच्चे हैं, जो मानसिक रूप से व कान की बीमारी से ग्रसित हैं. लेकिन सदर अस्पताल में मेंटल व इएनटी के डॉक्टर नहीं होने के कारण कैंप में इन बच्चों की जांच नहीं हो पायेगी. मेंटल व इएनटी के डॉक्टर नहीं होने की सूचना सदर अस्पताल प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान को दी गयी है. बता दें कि जांच के बाद ही सर्टिफिकेट के आधार पर नि:शक्त बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाती है. डीपीओ आरएमएसए मोहम्मद हुसैन अंसारी ने बताया कि ऐसे बच्चों की जांच के लिए दूसरे जिलों से संपर्क किया जा रहा है. इधर संबंधित स्कूलों को कैंप में शामिल होने के लिए सूचित कर दिया गया है. आइइडीएसएस योजना के तहत जिले में मेडिकल एसेसमेंट कैंप लगा कर जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को फ्रेम, वॉकर, चश्मा, पहिया कुरसी, तिपहिया कुरसी, कृत्रिम अंग उपलब्ध कराना है. वहीं मानसिक रुप से बीमार बच्चों को भी किट देना है.
Advertisement
मेंटल बच्चे मेडिकल किट से हो सकते हैं वंचित
– माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले नि:शक्त बच्चों के लिए 20 को जांच कैंप – सदर अस्पताल में मेंटल व इएनटी के डॉक्टर नहीं होने से 15 बच्चों की नहीं हो सकेगी जांच संवाददाता, मुजफ्फरपुर. शारीरिक रूप से नि:शक्त माध्यमिक स्कूल के बच्चों के लिए 20 दिसंबर को सदर अस्पताल में जांच कैंप लगाया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement