29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

587 शिक्षकों की होगी बहाली

डीपीओ स्थापना को कोटि व विषय वार रिक्तियों की सूची सौंपीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक को मिला कर जिला परिषद् में कुल 587 शिक्षकों की बहाली होगी. जिला परिषद् नियोजन इकाई की ओर से डीपीओ स्थापना को कोटि व विषय वार रिक्तियों की सूची सौंप दी गयी है. इसके तहत माध्यमिक शिक्षक में 237 […]

डीपीओ स्थापना को कोटि व विषय वार रिक्तियों की सूची सौंपीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक को मिला कर जिला परिषद् में कुल 587 शिक्षकों की बहाली होगी. जिला परिषद् नियोजन इकाई की ओर से डीपीओ स्थापना को कोटि व विषय वार रिक्तियों की सूची सौंप दी गयी है. इसके तहत माध्यमिक शिक्षक में 237 व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 350 पदों पर बहाली होगी. विभागीय जानकारी के अनुसार संभावित सूची में आंशिक फेरबदल भी हो सकता है. जिप में माध्यमिक शिक्षकों की रिक्तियां विषय कुल रिक्तियां हिंदी 46 अंग्रेजी 51 संस्कृत 35 विज्ञान 17 गणित 46 सामाजिक विज्ञान 19 शारीरिक शिक्षा 5 उर्दू /फरसी 18जिप में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की रिक्तियां विषय कुल रिक्तियां भौतिकी 43रसायन 42जंतु विज्ञान 2वनस्पति विज्ञान 2गणित 45 हिंदी 15 अंग्रेजी 40 इतिहास शून्य भूगोल 22समाज शास्त्र 40 अर्थशास्त्र 3मनोविज्ञान 42गृह विज्ञान 13राजनीति शास्त्र 22दर्शन शास्त्र 4उर्दू 4संस्कृत शून्य कंप्यूटर साइंस शून्य एकाउंटेंसी 3इंटर प्रेप 8

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें