22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरैया शोक सभा का आयोजन

सरैया. पेशावर के सैनिक स्कूल में हुये आतंकी हमले में मारे गये 132 बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रखंड के दोकड़ा स्थित जीडी मिशन पब्लिक स्कूल में गुरूवार को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्घांजलि दी गई. इस दौरान शिक्षकों एवं छात्रों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुये गहरा दुख व्यक्त […]

सरैया. पेशावर के सैनिक स्कूल में हुये आतंकी हमले में मारे गये 132 बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रखंड के दोकड़ा स्थित जीडी मिशन पब्लिक स्कूल में गुरूवार को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्घांजलि दी गई. इस दौरान शिक्षकों एवं छात्रों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुये गहरा दुख व्यक्त किया. मौके पर निदेशक दिवाकर, प्राचार्य डॉ रिनाबाला, प्रीतम कुमार, राजमोहन, सौरभ कुमार, सपना कुमारी, नवीन कुमार, विनिता शाही, डेजी कुमारी, अंशु कुमारी आदि शिक्षक एवं सैकडों छात्र भी थे.सरैया में मुखिया व पंचायत सचिव की बैठकसरैया. प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरूवार को प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव एवं इंदिरा आवास सहायक की बैठक बीडीओ संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें बीडीओ ने पंचायतों में चतुर्थ एवं तेरहवीं वित आयोग की धीमी गति से हो रही राशि खर्च पर असंतोष व्यक्त करते हुये अविलंब राशि खर्च करने का आदेश दिया. साथ हीं राशि खर्च नही करने पर कार्रवाई की बात कही. वहीं चतुर्थ एवं बीआरजीएफ की वार्षिक योजना को भी जल्द हीं कार्यालय में जमा करने को कहा. इंदिरा सहायकों को इंदिरा आवास के लाभूकों को दिसंबर तक दूसरे किस्त की राशि का भुगतान हर हाल में करवाने को कहा. बैठक में मुखिया अवधेश सिंह, राजू सिंह, प्रेम गुप्ता, मो जहांगीर, दिलीप राय आदि भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें