फोटो दीपक सात नंबर संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला में विधि व्यवस्था कार्य में अभियंताओं को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त करने पर तकनीकी श्रमबल का दुरुपयोग होता है. चूंकि ना तो अभियंताओं को इस कार्य का अनुभव है और ना ही प्रशिक्षण है. साथ ही यह कार्यपालिका नियमावली व सीआरपीसी के सेक्शन-22 के विरुद्ध भी है. यह बातें बिहार अभियंत्रण सेवा संघ के मुजफ्फरपुर जोन के आमसभा में महासचिव ई अमरेंद्र कुमार सिंह ने कही. बुधवार को जेनिथ पंप के सामने जल संसाधन विभाग के आइबी कैंपस में अभियंता के आवास पर आयोजित आमसभा में सभी सदस्यों ने इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग की. अधीक्षण अभियंता राम विनोद सिंह की अध्यक्षता में नये कार्यकारिणी का गठन किया गया.नये सत्र में ई सुरेश शर्मा प्रदेश चुनाव पर्यवेक्षक की देखरेख में सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुआ. इसमें ई राम स्वार्थ साह संरक्षक, ई ओम प्रकाश मांझी अध्यक्ष, ई राम विनोद सिंह, ई योगेंद्र प्रसाद सिंह, ई विजयशील कश्यप उपाध्यक्ष, ई अंजनी कुमार प्रचार सचिव, ई वीरेंद्र कुमार सिंह कोषाध्यक्ष, ई सरोज कुमार जोनल सचिव, तीन संगठन सचिव व 14 कार्यकारिणी सदस्य चुने गये. बैठक में मुख्य रूप से ई रामनाथ प्रसाद, ई सुरेंद्र कुमार सिंह, ई अरूण कुमार, ई अंजनी कुमार सिंह, ई विजय कुमार वर्मा, ई संजीव कुमार, ई जीवच्छ प्रसाद, ई सीताराम सिंह, ई नरेंद्र कुमार आदि ने मुख्य रूप से अपने विचार रखे. अंत में ई रामस्वार्थ साह ने धन्यवाद ज्ञापन देकर आम सभा समाप्ति की घोषणा की.
BREAKING NEWS
Advertisement
अभियंताओं का दंडाधिकारी में प्रतिनियुक्ति सही नहीं
फोटो दीपक सात नंबर संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला में विधि व्यवस्था कार्य में अभियंताओं को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त करने पर तकनीकी श्रमबल का दुरुपयोग होता है. चूंकि ना तो अभियंताओं को इस कार्य का अनुभव है और ना ही प्रशिक्षण है. साथ ही यह कार्यपालिका नियमावली व सीआरपीसी के सेक्शन-22 के विरुद्ध भी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement