मुजफ्फरपुर: विशेष पुलिस टीम ने मंगलवार को आठ हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. इनके पास से डेटोनेटर,हथियार सहित नक्सली परचा बरामद किया है.
पकड़े गये नक्सली में तीन महिला भी है, जिनमें से भारती भी है. वह हाजीपुर जेल में बंद जोनल कमांडर रोहित सहनी की पत्नी है. भारती पर साहेबगंज के माधोपुर हजारी बेस कैंप पर हमला करने में नामजद प्राथमिकी दर्ज है. देर शाम सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को गुप्त सूचना मिली थी कि मीनापुर के तुर्की बाजार स्थित हाइस्कूल के समीप कुछ नक्सली विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम देने के लिए जुटने वाले है. सूचना मिलते ही मंगलवार को एएसपी ऑपरेशन राणा ब्रजेश के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी, जिसमें एसएसबी के डिप्टी कमांडेट राजेश कुमार सिंह, मीनापुर थानाध्यक्ष मदन कुमार सिंह, सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष अरुणोंद्र कुमार, बोचहां के दारोगा प्रभात रंजन सक्सेना व जमादार बबन प्रधान को शामिल किया गया. विशेष टीम ने छापेमारी कर तीन महिला समेत आठ नक्सलियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.