-अधिवक्ता की पत्नी को लगाया चूना -मिस्कॉट रमना गली नंबर चार की घटना वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मिस्कॉट रमना लेन नंबर चार में मंगलवार की शाम अधिवक्ता डा अभिनीत कुमार की पत्नी अंजुला प्रीति को सोने का आभूषण साफ करने के बहाने ठगों ने साढ़े तीन लाख का चूना लगा दिया. देर शाम थाने में दो अज्ञात युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, डा अभिनीत कुमार पेशे से अधिक्ता है. मंगलवार को उनके घर पर माता-पिता, पत्नी व दोनों बच्चे थे. शाम चार से पांच बजे के आसपास उनके घर पर दो युवक बरतन साफ करने की बात कह कर पहुंचे. दोनों युवकों ने तांबा का कई बरतन साफ कर उनकी पत्नी को दिखाया. इसी दौरान दोनों ने सोने का आभूषण भी चंद मिनट में साफ कर देने की बात कही. उसकी बातों मेंं आकर अंजुला ने सोने की बाला, दो चेन, तीन अगुंठी, कान की बाली दे दिया. उनके सामने ही दोनों ने सभी आभूषण को प्रेशर कुकर में रख कर उसमें हल्दी पाउडर, साफ करने की क्रीम डाल कर गरम करने के लिए गैस पर चढ़ा दिया. इसी बीच दोनों धोखेे से घर से बाहर आकर फरार हो गये. जब कुकर खोल कर देखा तो उसमें गहना नहीं था. दोनों को मोहल्ले में भी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका पता नहीं चला. अधिवक्ता ने बताया कि एक युवक पतला-दुबला व सांवला था, जबकि दूसरा युवक मोटा व सांवला था. दोनों ने माथे पर तिलक लगा रखा था. इ
Advertisement
सफाई के बहाने साढ़े तीन लाख का गहना उड़ाया
-अधिवक्ता की पत्नी को लगाया चूना -मिस्कॉट रमना गली नंबर चार की घटना वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मिस्कॉट रमना लेन नंबर चार में मंगलवार की शाम अधिवक्ता डा अभिनीत कुमार की पत्नी अंजुला प्रीति को सोने का आभूषण साफ करने के बहाने ठगों ने साढ़े तीन लाख का चूना लगा दिया. देर शाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement