जमशेदपुर: कल-कारखानों में पाइप लाइन में लीकेज के कारण होनेवाली दुर्घटनाओं को आसानी से रोका जा सकेगा. किसी भी गैस या पानी की पाइप में कहीं लीकेज या गड़बड़ी की जानकारी समय रहते मिल जायेगी. इसे आसान बनाया है शहर के छात्र तरुण कुमार मिश्र ने. तरुण ने सेंसर (एक डिवाइस) तैयार किया है, जिसे डिटेक्ट नाम दिया गया है. यह पाइप के एक छोर पर लगा होगा, जिसके कंप्यूटर के स्क्रीन पर हमेशा पाइप के अंदर की स्थिति की जानकारी मिलती रहेगी.
साकची के सुपरवाइजर फ्लैट निवासी तरुण के पिता सवालिया मिश्र टाटा स्टील में कार्यरत हैं, जबकि मां माधुरी मिश्र साहित्यकार है. तरुण ने इसी वर्ष आइआइटी मद्रास से मेटलजिर्कल एंड मैटेरियल साइंस में पांच वर्षीय इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. फिक्की व इंडो-यूएस साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के सहयोग से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित इंडिया इनोवेशन ग्रॉथ प्रोग्राम में तरुण के इस प्रोजेक्ट डिटेक्ट को शामिल किया गया था.
इसमें देश के टॉप 10 इनोवेशन में डिटेक्ट को चुना गया और तरुण को इसके लिए एक भव्य समारोह में पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व तरुण ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए विदेश में निर्मित एक उपकरण में सहयोग कर चुका है.