मोतीपुर. प्रखंड के ब्रहमपुर कर्मण पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 320 पर मंगलवार को सेविका का चयन किया गया. उमवि ब्रहमपुर कर्मण उर्दू में आयोजित आमसभा में ललिता कुमारी का चयन हुआ. मंगलवार को सेविका चयन के लिए आम सभा की शुरुआत हुई. ललिता कुमारी के चयन को दूसरी वरीयता प्राप्त ज्योति कुमारी ने गलत बताते हुए चयन को माननीय उच्च न्यायालय में चुनौती देने की बात कही है. ज्योति कुमारी का आरोप था कि ललिता देवी वार्ड तीन की निवासी नहीं है. उनकी गोतनी वार्ड नौ में केंद्र संख्या- 210 की सेविका है. जहां अध्यक्ष पद पर कई माह तक ललिता देवी ने रहते हुए पैसे की निकासी की है. ज्योति कुमारी का आरोप था कि सीडीपीओ पूजा रानी ने गलत तरीके से सेविका के पद पर ललिता देवी का चयन किया है. वहीं वार्ड तीन की सदस्य सविता देवी ने बताया कि उसे झांसे में रखकर चयन पंजी पर हस्ताक्षर कराया गया है. वार्ड सदस्य ने भी सेविका चयन को नियमों के विपरीत बताया. वहीं सीडीपीओ ने बताया कि ललिता देवी के पास वार्ड तीन का निवास प्रमाण पत्र व मतदाता सूची में नाम दर्ज है. इसके तहत उसका चयन सेविका पद पर किया गया है.
Advertisement
सीडीपीओ पर गलत तरीके से सेविका चयन का आरोप
मोतीपुर. प्रखंड के ब्रहमपुर कर्मण पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 320 पर मंगलवार को सेविका का चयन किया गया. उमवि ब्रहमपुर कर्मण उर्दू में आयोजित आमसभा में ललिता कुमारी का चयन हुआ. मंगलवार को सेविका चयन के लिए आम सभा की शुरुआत हुई. ललिता कुमारी के चयन को दूसरी वरीयता प्राप्त ज्योति कुमारी ने गलत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement