मुजफ्फरपुर: एक कलियुगी मां ने अपने तीन माह की बच्ची को चलती ट्रेन में छोड़ कर फरार हो गयी. ट्रेन में रोते हुए बच्ची को देख यात्रियों ने जीआरपी थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही बच्ची को थाने लाया गया. देर शाम मां- बाप का पता नहीं चलने पर बच्ची को निजी संस्था के हवाले कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद को सूचना मिली कि मोतिहारी से आने वाली पैसेंजर ट्रेन में तीन-चार माह की बच्ची लावारिस अवस्था में पड़ी है. थोड़ी देर पूर्व ही पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर छह पर आकर लगी थी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. काफी खोजबीन बच्ची के मां का पता नहीं चला.
बैंगनी रंग के फ्रॉक पहनी बच्ची ट्रेन में रो रही थी. थानाध्यक्ष जंकशन पर काम करने वाली दाई को बुला कर उसकी मदद से बच्ची को थाने लाये. काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची के परिजनों का पता नहीं चलने पर उसे देर शाम निजी संस्था निर्देश के हवाले कर दिया गया है. थानाध्यक्ष का कहना था कि जानबूझ कर ट्रेन में बच्ची को छोड़ गया है. संभव है कि बच्ची को ट्रेन में रख कोई पहले ही उतर गया हो. हालांकि बच्ची के परिजन का पता लगाने के लिए अन्य स्टेशन पर भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गयी है.