18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनगर पंचायत के उपमुखिया ने सौंपा इस्तीफा

गायघाट. प्रखंड क्षेत्र के रामनगर पंचायत के उपमुखिया रामानंद महतो ने सोमवार को अपना इस्तीफा पंचायत के मुखिया शशिकला देवी को सौंप दिया. मुखिया ने उपमुखिया का इस्तीफा मंजूर कर बीडीओ को सूचना भेज दिया है. मुखिया ने बताया कि उपमुखिया रामानंद महतो पर 13 में से 6 वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. […]

गायघाट. प्रखंड क्षेत्र के रामनगर पंचायत के उपमुखिया रामानंद महतो ने सोमवार को अपना इस्तीफा पंचायत के मुखिया शशिकला देवी को सौंप दिया. मुखिया ने उपमुखिया का इस्तीफा मंजूर कर बीडीओ को सूचना भेज दिया है. मुखिया ने बताया कि उपमुखिया रामानंद महतो पर 13 में से 6 वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. इस पर आज बहस की तिथि तय थी. लेकिन अविश्वास प्रस्ताव के बहस से पूर्व ही उपमुखिया रामानंद महतो ने अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया. विषाक्त खाना खाने से पीडि़त लोगों की स्थिति में सुधार सोमवार को डॉ गुलाम रब्बानी के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने लिया जायजा गायघाट. थाना क्षेत्र के बेरुआ गांव में भोज में विषाक्त भोजन खाने से बीमार हुए पीडि़तों की स्थिति में सुधार हुआ है. वहीं 65 वर्षीय कृष्णा देवी की स्थिति गंभीर देखते हुए उसका इलाज पीएचसी में चल रहा है. सोमवार को डॉ गुलाम रब्बानी के नेतृत्व में चिकित्सकों के टीम ने बेरुआ गांव में जाकर बीमार पड़े लोगों की जांच की. डॉ रब्बानी का कहना था कि भोज में तेल की खराब गुणवत्ता होने के कारण फूड प्वायजनिंग हुई है. लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है. जानकारी हो कि बेरुआ गांव में शुक्रवार की रात भोज खाने के बाद करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को उल्टी व दस्त की शिकायत मिली थी. इसमें एक छह वर्षीय बच्चे की एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान मौत भी हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें