28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाना-खजाना में छात्राओं को खूब मिली प्रशंसा

मुजफ्फरपुर . गोलाबांध रोड स्थित श्री राधा कृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को खाना-खजाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कक्षा 9वीं व 10वीं की छात्राओं ने खुद से तैयार कर मटर की बर्फी, चाट, चाउमीन, झाल-मूढ़ी, गुपचुप, फ्रूट्स चाट, लिट्टी चोखा, छोला भटूरा, बर्गर, पापड़ी चाट, कॉफी व चाय का स्टॉल लगाया था. […]

मुजफ्फरपुर . गोलाबांध रोड स्थित श्री राधा कृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को खाना-खजाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कक्षा 9वीं व 10वीं की छात्राओं ने खुद से तैयार कर मटर की बर्फी, चाट, चाउमीन, झाल-मूढ़ी, गुपचुप, फ्रूट्स चाट, लिट्टी चोखा, छोला भटूरा, बर्गर, पापड़ी चाट, कॉफी व चाय का स्टॉल लगाया था. विद्यालय परिसर में सामान्य लागत मूल्य पर खाने की इन चीजों को बेचा गया. खाना-खजाना कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों ने स्टॉल पर घुम कर छात्राओं का उत्साह बढ़ाया. छात्राओं द्वारा बनाये गये खाना के मेनू की प्रशंसा की गयी. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्या मीना कुमारी ने किया. इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाएं श्वेता कुमारी, रेखा कुमारी, शिल्पी सिन्हा, प्रतिभा कुमारी, मोहम्मद समी, मोहम्मद तनवीर, आदित्य कुमार, प्रमोदानंद झा, ब्रजेश कुमार पांडेय, दिनेश शर्मा, अशोक कुमार उमेश कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें