27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलते हालात के साथ युवाओं में बदलाव जरूरी

मनियारी. थाना क्षेत्र के अमरख पंचायत में रविवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में विषय आधारित जागरूकता व शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन पंचायत के सरपंच मो कुद्दुस की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा जदयू के जिला महासचिव मोहन मनोहर ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं. देश के बदलते हालात […]

मनियारी. थाना क्षेत्र के अमरख पंचायत में रविवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में विषय आधारित जागरूकता व शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन पंचायत के सरपंच मो कुद्दुस की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा जदयू के जिला महासचिव मोहन मनोहर ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं. देश के बदलते हालात और राजनीति के साथ युवाओं को भी बदलना चाहिए. तभी देश का विकास होगा. विशिष्ट अतिथि प्रगति सेवा संस्थान के सचिव कमलेश कुमार, अध्यक्ष शंभु प्रसाद गुप्ता, सुखदेव प्रसाद, अशोक कुमार, नीरज कुमार आदि लोगों ने भी संबोधित किया. अतिथियों का स्वागत व मंच संचालन संत कुमार ने किया. मौके पर सुनील कुमार, शेखर कुमार, संजीव कुमार, गुंजन कुमार आदि मौजूद थे. मुरौल में ट्रक की ठोकर से युवक घायल, जाम मुरौल. मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग के बैगन चौक पर बोलेरो की ठोकर से पिलखी निवासी राजनारायण राय के पुत्र परमानंद यादव (30) गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भरती कराया. स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसके एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. इधर, दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने बैगन चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. सूचना मिलने पर पहुंची सकरा पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. वहीं बोलेरो मालिक ढोली बाजार निवासी मनोज चौधरी भी मौके पर पहुंचकर घायल को मुजफ्फरपुर लेकर रवाना हो गये. बोलेरो को घायल के दरवाजे पर लगा दिया गया. लगभग दो घंटे बाद लोगों ने जाम हटा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें