— अखिल भारतवर्षीय खरगवंशी खरवार क्षत्रिय महासभा का समापन सरैया. प्रखंड के मनिकपुर में रविवार को अखिल भारतवर्षीय खरगवंशी खरवार क्षत्रिय महासभा का द्विवार्षिक सम्मेलन संपन्न हो गया. इस अवसर पर महासभा के वैशाली सह मुजफ्फरपुर के संयुक्त अध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह ने खरवार जाति के लोगों को उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में जाति प्रमाण पत्र मिलने में हो रही परेशानी का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जारी आदेश में खरवार जाति के लोगों को प्रमाण पत्र देने के लिए चार विकल्प सुलझाये गये हैं. इसमें खतियान, भूमि दस्तावेज, दान पत्र अभिलेख या अन्य भूमि अभिलेखों को आधार माना है. लेकिन अधिकारी इन आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. वहीं महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम नारायण खरवार ने समाज के लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया. महासभा के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र के लिए समुदाय के लोगों के साथ हो रही परेशानी को सीएम व राज्यपाल से अवगत कराने की बात कही. इस अवसर पर बैद्यनाथ सिंह को फिर से अध्यक्ष, राम नारायण सिंह को उपाध्यक्ष, सुरेश चंद्र सिन्हा को सचिव, शिव नारायण सिंह व मुकेश कुमार को सहायक सचिव व जय नारायण सिंह को कोषाध्यक्ष आयोजित किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
खरवार समाज के लोगों को एकजुट होने का आह्वान
— अखिल भारतवर्षीय खरगवंशी खरवार क्षत्रिय महासभा का समापन सरैया. प्रखंड के मनिकपुर में रविवार को अखिल भारतवर्षीय खरगवंशी खरवार क्षत्रिय महासभा का द्विवार्षिक सम्मेलन संपन्न हो गया. इस अवसर पर महासभा के वैशाली सह मुजफ्फरपुर के संयुक्त अध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह ने खरवार जाति के लोगों को उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में जाति प्रमाण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement