मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि का दूरस्थ शिक्षा निदेशालय एक बार फिर विवादों में घिर गया है. विवाद स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा से जुड़ा है. 03 जुलाई से शुरू हुए इस परीक्षा के लिए निदेशालय के छात्र-छात्रओं को दो तरह का एडमिट कार्ड जारी किया गया है.
इसमें एक एडमिट कार्ड पर से विवि परीक्षा नियंत्रक का हस्ताक्षर गायब है. जबकि इस परीक्षा का संचालन बीआरए बिहार विवि का परीक्षा विभाग कर रहा है. यही नहीं यह एडमिट कार्ड दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के एडमिट कार्ड के नये फॉर्मेट के आधार पर जारी किया गया है.
इससे एडमिट कार्ड निर्माण के घोटाले की आशंका व्यक्त की जा रही है. मामले का खुलासा होने के बाद निदेशालय के अधिकारियों में हड़कंप है. बताया जाता है कि गुरुवार को ही निदेशालय के अधिकारियों ने विवि से गुपचुप तरीके से 1800 नये एडमिट कार्ड मंगवाये गये हैं.