कांटी, निर्माणाधीन कांटी थर्मल में कार्यकारी एजेंसी पीएनआर का एक मजदूर शनिवार की शाम ऊंचाई से गिर कर जख्मी हो गया. वह तीन चार मीटर की ऊंचाई पर वेल्डिंग का काम कर रहा था. इसी दोरान अचानक पैर फिसल जाने के कारण वह जमीन पर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी मजदूर की पहचान थाना क्षेत्र के साइन निवासी अरुण कुमार के रूप में हुई है. साथी मजदूरों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. श्रमायुक्त के आदेश पर जतायी खुशीकांटी, स्थानीय केवीएसएस कार्यालय पर शनिवार को थर्मल में कार्यरत मजदूरों की बैठक महासचिव अनय राज की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्रम कानून के तहत मजदूरों को दैनिक मजदूरी सहित अन्य भत्ता देने का आदेश श्रमायुक्त द्वारा दिये जाने पर खुशी जाहिर की गयी. साथ ही इपीएफ कार्यालय द्वारा पावर मैक कंपनी का पेमेंट रोकने की बात महासचिव ने मजदूरों को बतायी. बैठक में मजदूर नेता विनोद ठाकुर, शषिभूषण सिंह, ललन कुमार, सुरेंद्र वर्मा व जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कांटी थर्मल में ऊंचाई से गिर कर मजदूर घायल
कांटी, निर्माणाधीन कांटी थर्मल में कार्यकारी एजेंसी पीएनआर का एक मजदूर शनिवार की शाम ऊंचाई से गिर कर जख्मी हो गया. वह तीन चार मीटर की ऊंचाई पर वेल्डिंग का काम कर रहा था. इसी दोरान अचानक पैर फिसल जाने के कारण वह जमीन पर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement