12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढोली में नशा खिलाकर युवक को लूटा

— होश आने पर युवक ने सकरा थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी– चाय में नशीला पदार्थ डाल दिया घटना को अंजाम सकरा. ढोली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह दिल्ली से मजदूरी कर अपने घर मुरा हरलोचन गांव लौट रहे 30 वर्षीय मुकेश कुमार को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशा खिलाकर 15 हजार रुपये […]

— होश आने पर युवक ने सकरा थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी– चाय में नशीला पदार्थ डाल दिया घटना को अंजाम सकरा. ढोली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह दिल्ली से मजदूरी कर अपने घर मुरा हरलोचन गांव लौट रहे 30 वर्षीय मुकेश कुमार को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशा खिलाकर 15 हजार रुपये नगद समेत पचास हजार रुपये की संपत्ति लूट ली. साथ ही बेहोशी की हालत में मुशहरी थाना क्षेत्र के द्वारिकानगरर गांव के पास पूसा-मुजफ्फरपुर मार्ग पर फेंक दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को इलाज के लिए मुशहरी पीएचसी में भरती कराया. शनिवार को होश आने पर युवक ने सकरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. युवक ने बताया कि वह गुरुवार की सुबह हावड़ा काठगोदाम से ढोली स्टेशन पर उतरा था. इसी बीच एक मारुति चालक ने उसे घर पहुंचाने के नाम पर भाड़े पर चलने की बात कही. रास्ते में सकरा हाइस्कूल के पास एक चाय दुकान पर चाय में नशीला पदार्थ डालकर बेहोश कर दिया. साथ ही उसके पास रखे 15 हजा रुपये नगद समेत 50 हजार रुपये के सामान लेकर फरार हो गये. गौरतलब हो कि मारुति से पूर्व में भी नशा खिलाकर लुटने की शिकायत मिल चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें