फोटोबिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद् की बनायी कार्यकारिणी ने संभाला प्रबंधनमंदिर परिसर में रह रहे किरायेदारों व अतिक्रमण करने वालों की बनेगी सूचीआय-व्यय के हिसाब के लिए पशुपति सिंह को दी गयी कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनया टोला स्थित श्री राम जानकी सुग्गा मंदिर न्यास समिति की पहली बैठक शनिवार को मंदिर परिसर में हुई. जिसमें बिहार राज्य न्यास परिषद् की ओर से बनायी गयी नयी कार्यकारिणी ने मंदिर के विकास व आय के साधनों पर विचार विमर्श किया. इसमें निर्णय लिया गया कि आय व्यय का हिसाब रखने के लिए पशुपति सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया जाये. इसके अलावा मंदिर में रह रहे किरायेदारों व मंदिर की जमीन का अतिक्रमण करने वाले लोगों की सूची बनाने का भी निर्णय लिया गया. साथ ही महंथ विजय दास व पुजारी शशिभूषण मिश्रा के राग-भोग का प्रबंध समिति करेगी. बैठक में यह तय हुआ कि प्रत्येक रविवार को समिति की बैठक होगी. सदस्य डॉ संजय पंकज ने मंदिर में बैंक की ओर से चार कुरसी, एक टेबुल व दो दान पात्र दिलाने की बात कही. समिति ने पूरे वर्ष में रामनवमी, विवाह पंचमी, जन्माष्टमी व शिवरात्रि पर कार्यक्रम आयोजन का निर्णय लिया. साथ ही 31 दिसंबर से एक जनवरी तक अष्टयाम कराने पर ही सहमति बनी. इस मौके पर अध्यक्ष बालेश्वर नारायण सिंह, उपाध्यक्ष चितरंजन सिन्हा कनक, सचिव मधुमंगल ठाकुर, रामचंद्र सिंह, अरविंद कुमार, जयनंदन प्रसाद, पशुपति सिंह व पुजारी शशि भूषण मिश्रा मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मंदिर के विकास के लिए सुग्गा मंदिर न्यास समिति ने की बैठक
फोटोबिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद् की बनायी कार्यकारिणी ने संभाला प्रबंधनमंदिर परिसर में रह रहे किरायेदारों व अतिक्रमण करने वालों की बनेगी सूचीआय-व्यय के हिसाब के लिए पशुपति सिंह को दी गयी कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनया टोला स्थित श्री राम जानकी सुग्गा मंदिर न्यास समिति की पहली बैठक शनिवार को मंदिर परिसर में हुई. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement