21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौका मिला है इसे ऐसे ही बनाएं रखना है …. अजीत फोटो

– बागी विधायकों ने सीएम का गरमजोशी से किया स्वागत- बागियों ने इशारे-इशारे में खोला सरकार के विकास का पोल … माधव 121, 122 ….संवाददाता, मुजफ्फरपुरसर्किट हाउस में सीएम ने जब जदयू के बागी विधायकों से मिला और उनका स्वागत किया, तब सीएम गरमजोशी से मिले. इसके बाद गुलदस्ता भेंट कर रहे जदयू के कांटी […]

– बागी विधायकों ने सीएम का गरमजोशी से किया स्वागत- बागियों ने इशारे-इशारे में खोला सरकार के विकास का पोल … माधव 121, 122 ….संवाददाता, मुजफ्फरपुरसर्किट हाउस में सीएम ने जब जदयू के बागी विधायकों से मिला और उनका स्वागत किया, तब सीएम गरमजोशी से मिले. इसके बाद गुलदस्ता भेंट कर रहे जदयू के कांटी विधायक ई अजीत कुमार ने दिनेश कुशवाहा व सुरेश चंचल की ओर इशारा करते हुए सीएम को कहा, देखिए सर ऐसा समीकरण कहीं और नहीं मिलेगा. इस पर सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा अजीत जी इसे बनाएं रखना है. हालांकि, अजीत कुमार ने इशारे-इशारे में सीएम को कह दिया कि सरकार विकास की बात कर रही हैख, लेकिन सर्किट हाउस में जो सड़क व परिसर का कालीकरण हुआ है. इससे विकास स्पष्ट दिख रहा है, लेकिन सीएम इस मुद्दे पर बिना कुछ बोल मुस्कुराते हुए विधायकों के साथ अंदर चले गये. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का डेढ़ माह पूर्व हुए संपर्क यात्रा के दौरान सर्किट हाउस परिसर का कालीकरण हुआ था, लेकिन यह होने के साथ उखड़ गया. इस पर बागी विधायकों ने चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार विकास व सड़क निर्माण के गुणवत्ता की बात करती है, लेकिन जब सर्किट हाउस का यह हाल है, तब बाहर का क्या हाल होगा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें