27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के समस्या की निदान पर सीएम ने दिखायी दिलेरी … सीएम निगम

शहर के समस्या की निदान पर सीएम ने दिखायी दिलेरी … सीएम निगम- कहा विभाग के पास नहीं है राशि तो वे सीएम राहत कोष से देंगे एक अरब – बूढ़ी गंडक नदी किनारे बनेगा पावर फुल संप हाउस – शहर के मुख्य नाले से लेकर आउटलेट तक का होगा उड़ाही- शहर से सटे ग्रामीण […]

शहर के समस्या की निदान पर सीएम ने दिखायी दिलेरी … सीएम निगम- कहा विभाग के पास नहीं है राशि तो वे सीएम राहत कोष से देंगे एक अरब – बूढ़ी गंडक नदी किनारे बनेगा पावर फुल संप हाउस – शहर के मुख्य नाले से लेकर आउटलेट तक का होगा उड़ाही- शहर से सटे ग्रामीण इलाके मंे एक किमी तक बनेंगे पक्का नाला संवाददाता, मुजफ्फरपुरसीएम ने कहा कि शहर में जलजमाव की गंभीर समस्या है. बारिश में पटना के बाद मुजफ्फरपुर के लोग सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं. इसे देखते हुए गंडक नदी किनारे पावर फुल संप हाउस का निर्माण कराया जायेगा. वहीं स्लुइस गेट की सफाई करा गेट तक पहुंचने वाले सभी नाले की उड़ाही करायी जायेगी. शहर के बीचों-बीच से निकले मुख्य नाले की उड़ाही का प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिसकी मंजूरी जल्द ही सरकार देगी. इसके बाद शहर से निकलने वाले सारे आउटलेट की सफाई करायी जायेगी. इसमें फरदो नहर, खबरा, रामबाग चौड़ी, बेला, दीघरा नहर आदि शामिल है. साथ ही शहर से सटे ग्रामीण इलाके में एक किलोमीटर तक पक्का नाला का निर्माण होगा. इसके लिए जिला व निगम प्रशासन को प्रस्ताव तैयार कराने का निर्देश दिया गया है. विभाग पावर संप हाउस व नाले की उड़ाही के लिए राशि देने में यदि असमर्थता जाहिर करता है, तब वे सीएम राहत कोष से इसमें लगने वाली राशि को मुहैया करायेंगे. सीएम ने कहा मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाना है. इसके लिए उन्हें जितना राशि देना होगा. उसे वे देंगे. क्योंकि, यहां के लोगों से जब उनकी बातें होती है, तब लोग शहर की समस्याओं से हमेशा अवगत कराते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें