मुजफ्फरपुर. उत्तर भारत से आने वाली अधिकांश ट्रेनों को कुहासे की मार झेलनी पड़ रही है. ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गयी है. इसे यात्रियों को जंकशन पर ठंड में ठिठुरने को मजबूर होना पड़ रहा है. ट्रेनों की स्थिति अस्पष्ट नहीं होने से यात्रियों को पूरी रात जंकशन पर ही बिताना पड़ रहा है. रेल प्रशासन के कुहासे से लड़ने के तमाम दावे फेल होते नजर आ रहे हंै. सूत्रों के अनुसार, उत्तर भारत में जारी कोहरे की वजह से ट्रेनों के परिचालन में कठिनाई आ रही है. दुर्घटना से बचने के लिए ट्रेनों की रफ्तार को कम कर चलाने की अनुमति दी गयी है. यह ट्रेनें रही लेट14649 सरयू गंगा एक्सप्रेस- तीन घंटा14017 सद्भावना एक्सप्रेस- पौने सात घंटा18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस- डेढ़ घंटा15708 आम्रपाली एक्सप्रेस- छह घंटा13022 मिथिला एक्सप्रेस- तीन घंटा12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस-12 घंटा11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस- चार घंटा12554 वैशाली सुपर फास्ट- डेढ़ घंटा14017 सद्भावना एक्सप्रेस- पौने सात घंटा15232 गोंडिया एक्सप्रेस- 10 घंटा12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस- साढ़े पांच घंटा12562 स्वतंत्रता सेनानी- 12 घंटा12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- साढ़े तीन घंटा15910 अवध असम एक्सप्रेस- सवा चार घंटा15028 मौर्य एक्सप्रेस- सवा दो घंटा12554 वैशाली एक्सप्रेस- सवा घंटा
BREAKING NEWS
Advertisement
कुहासे की मार, धीमी पड़ी ट्रेन की रफ्तार
मुजफ्फरपुर. उत्तर भारत से आने वाली अधिकांश ट्रेनों को कुहासे की मार झेलनी पड़ रही है. ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गयी है. इसे यात्रियों को जंकशन पर ठंड में ठिठुरने को मजबूर होना पड़ रहा है. ट्रेनों की स्थिति अस्पष्ट नहीं होने से यात्रियों को पूरी रात जंकशन पर ही बिताना पड़ रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement