17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह खुली धूप से लोगांे को राहत

रक्सौल : पिछले एक सप्ताह से चली आ रही ठंड से सीमाई इलाके लोगों को शुक्रवार को राहत महसूस हुई है. पूरे एक सप्ताह के बाद रक्सौल व इसके आस-पास में इलाकों में धूप सुबह 9 बजे खिली और पूरे दिन बरकारार रही. जिसके कारण ठंड के कारण घरों में दुबके लोगों ने राहत की […]

रक्सौल : पिछले एक सप्ताह से चली आ रही ठंड से सीमाई इलाके लोगों को शुक्रवार को राहत महसूस हुई है. पूरे एक सप्ताह के बाद रक्सौल व इसके आस-पास में इलाकों में धूप सुबह 9 बजे खिली और पूरे दिन बरकारार रही. जिसके कारण ठंड के कारण घरों में दुबके लोगों ने राहत की सांस ली. खासकर गृहणियों को इस धूप का फायदा हुआ, गृहणियां घर से कपडे़ सुखाने में व्यस्त दिखी. वही विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालयों में कर्मी अपना काम धूप में निपटाते देखे गये. लेकिन मौसम से मिली यह राहत अधिक दिनों तक नहीं रहने वाली है. मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार शनिवार को धूप निकलने की संभावना कम है वही रविवार को बारिश हो सकती है, जिसके बाद ठंड में इजाफा होगा. इलेक्ट्रॉनिक समान के साथ दो गिरफ्ताररक्सौल . भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के बेलदरवा मठ के जवानों ने बीती रात भारत-नेपाल पिलर संख्या 388/13 के समीप छापेमारी कर 12 हजार 700 रूपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक्स समान के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी के द्वितीय सेनानायक राकेश सिन्हा ने बताया कि बेलदरवा कैंप के हवलदार केवल सिंह के नेतृत्व में नियमित गस्ती के दौरान गिरफ्तारी हुयी है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के बारा जिला निवासी सुरज पाल व मोदे सेन के रूप में की गयी है. इनके पास से डिस्पले, रिमोट, एंपलीफायर, स्टेन सहित 1 साइकिल जब्त किया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें