28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवन निर्माण में गबन मामले में एचएम पर प्राथमिकी

— गायघाट. भवन निर्माण की राशि गबन के मामले में मवि लदौर के तत्कालीन प्रधानाध्यापक संजीव कुमार पर गायघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीपीओ के आदेश पर बीइओ रजनी कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बीइओ ने तत्कालीन प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया है कि चार वर्ष पूर्व ही उन्होंने विद्यालय भवन निर्माण […]

— गायघाट. भवन निर्माण की राशि गबन के मामले में मवि लदौर के तत्कालीन प्रधानाध्यापक संजीव कुमार पर गायघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीपीओ के आदेश पर बीइओ रजनी कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बीइओ ने तत्कालीन प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया है कि चार वर्ष पूर्व ही उन्होंने विद्यालय भवन निर्माण की सारी राशि की निकासी कर लिया लेकिन अभी तक भवन का निर्माण अधूरा ही है. विभाग द्वारा लगातार निर्देश के बावजूद भी उनके द्वारा भवन निर्माण को पूर्ण नहीं कराया गया. एक लाख दो हजा रुपये की राशि तत्कालीन प्रधानाध्यापक द्वारा गबन कर लिया गया है. मालूम हो कि विगत माह ग्रामीणों ने भी भवन निर्माण पूर्ण कराने को लेकर आंदोलन किया था. साथ ही विद्यालय का पठन पाठन बंद कर अपना विरोध प्रदर्शन किया था. तत्कालीन प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने भवन निर्माण सामग्री गिरा दिया है और काम भी शुरू किया जा रहा है.गायघाट में वार्ड सदस्य अधिकार रथ का भव्य स्वागत गायघाट. 19 दिसंबर को अपने अधिकारों की मांग को लेकर विधानसभा पर प्रदर्शन की तैयारी को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर वार्ड सदस्य अधिकार रथ पहुंचा. संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि आजादी के 67 साल बाद भी गांधी जी के पंचायतीराज का सपना साकार नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंचायती राज के अधिकारों पर कुंडली मार कर बैठी है. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र राय ने की. मौके पर मनीष कुमार सिंह, जयप्रकाश सहनी, जगन्नाथ सहनी, अकबरी खातून, जगदीश झा, कमल मंडल, नवल पंडित आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें