22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना के अधिकारियों ने एमआइटी छात्रों का लिया इंटरव्यू

फोटो:: एमआइटी का लोगो- प्री कमीशन ट्रेनिंग के लिए ऑन लाइन दिया था आवेदन- यूनिवर्सिटी इंट्री स्कीम का है हिस्सा- थर्ड इयर के छात्र हुए शामिल, आज भी होगा इंटरव्यू संवाददाता, मुजफ्फरपुरभारतीय सेना के मध्य कमांड के अधिकारी गुरुवार को ‘यूनिवर्सिटी इंट्री स्कीम’ के तहत प्री कमीशन ट्रेनिंग के लिए चयन हेतु एमआइटी कॉलेज पहुंची. […]

फोटो:: एमआइटी का लोगो- प्री कमीशन ट्रेनिंग के लिए ऑन लाइन दिया था आवेदन- यूनिवर्सिटी इंट्री स्कीम का है हिस्सा- थर्ड इयर के छात्र हुए शामिल, आज भी होगा इंटरव्यू संवाददाता, मुजफ्फरपुरभारतीय सेना के मध्य कमांड के अधिकारी गुरुवार को ‘यूनिवर्सिटी इंट्री स्कीम’ के तहत प्री कमीशन ट्रेनिंग के लिए चयन हेतु एमआइटी कॉलेज पहुंची. टीम ने बारी-बारी से करीब दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू लिया. इसमें विभिन्न संकायों के थर्ड इयर के वैसे छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिन्होंने 25 अगस्त से 25 सितंबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भरा था. इंटरव्यू शुक्रवार को भी जारी रहेगा. यह जानकारी कॉलेज के प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ घनश्याम ठाकुर ने दी. प्री कमीशन ट्रेनिंग के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं को इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आइएमए) देहरादून में बारह महीने की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके लिए सेना के प्रत्येक कमांड में अधिकतम साठ-साठ सीटें निर्धारित है. प्री कमीशन ट्रेनिंग के लिए छात्रों का चयन तीन चरण में होता है. पहले चरण में संबंधित कॉलेज या विवि में आवेदनकर्ताओं का इंटरव्यू होता है. इसमें सफल होने के बाद छात्र-छात्राओं को पांच दिवसीय एसएसबी इंटरव्यू में शामिल होना होता है. इसमें उनका मनोवैज्ञानिक, ग्रुप टेस्ट व इंटरव्यू होता है. इसमें सफल होने पर सेना का मेडिकल बोर्ड उनके स्वास्थ्य की जांच करते हैं. आखिर में मेरिट लिस्ट तैयार होता है. आइएमए में प्रशिक्षण दो बार होता है. पहला शिविर जनवरी से अप्रैल तक व दूसरा जुलाई से अक्तूबर तक चलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें