उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का मामला कार्ड वितरण के नाम पर राशि वसूली का लगाया आरोप बंदरा. जन-धन योजना के कार्ड वितरण के नाम पर 100-500 सौ रुपये वसूली किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मतलुपुर शाखा पर हंगामा किया. ग्रामीण कार्ड वितरण के नाम पर रुपये वसूली का आरोप बैंक के व्यवसाय प्रतिनिधि पर लगा रहे थे. हंगामा कर रहे नाराज ग्रामीण रुपये की वापसी व दोषी आरोपित पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. रुपये वसूली के आरोपित क्षेत्र विशेष के व्यवसाय प्रतिनिधि बताये गये हैं. बैंक के पीओ द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर नाराज ग्रामीण और भड़क गये. ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे पटसारा पंचायत के मुखिया फनीश कुमार चुन्नु व मतलुपुर पंचायत के वार्ड सदस्य विनय कुमार पाठक ने बताया कि बैंक के व्यवसायी प्रतिनिधि द्वारा गांव में वसूली किये जाने की शिकायत कई बार शाखा प्रबंधक से किया. लेकिन शाखा प्रबंधक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस कारण नाराज ग्रामीण बैंक पर पहुंच गये. हंगामा की सूचना पर पहुंचे रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद सिंह ने कहा कि कार्ड देने के नाम पर अवैध वसूली गलत है. मामले की जांच होनी चाहिए. शाखा प्रबंधक रोहित कुमार ने बताया कि विनय कुमार पाठक बैंक के डिफॉल्टर है. व्यवसाय प्रतिनिधि द्वारा वसूली किये जाने की बात संज्ञान में नहीं थी. ग्रामीणों से मिली शिकायत के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वरीय पदाधिकारी को मामले से अवगत कराया है. आक्र ोश व्यक्त करने वालों में तेपरी के उपमुखिया कृष्णनंदन कुमार, रूदल पासवान, शैलेंद्र राम, आशा देवी, अर्जुन राम, मंजु देवी, कृष्णदेव महतो, ललन कुमार त्रिवेदी शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
ग्रामीणों ने बैंक में किया हंगामा
उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का मामला कार्ड वितरण के नाम पर राशि वसूली का लगाया आरोप बंदरा. जन-धन योजना के कार्ड वितरण के नाम पर 100-500 सौ रुपये वसूली किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मतलुपुर शाखा पर हंगामा किया. ग्रामीण कार्ड वितरण के नाम पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement