21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछड़े वर्ग के लोग हैं देश के मूल निवासी : नरेश

मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय मूल निवासी अति पिछड़ा संघ की ओर से बुधवार को सिकदरपुर कुंडल सामुदायिक भवन में विश्व मूल निवासी दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेश कुमार सहनी ने की. उद्घाटन सकलदेव सहनी अध्यक्ष बिहार राज्य मत्स्य जीवी सहकारी संघ ने किया. संबोधित करते हुए नरेश कुमर सहनी ने कहा कि […]

मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय मूल निवासी अति पिछड़ा संघ की ओर से बुधवार को सिकदरपुर कुंडल सामुदायिक भवन में विश्व मूल निवासी दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेश कुमार सहनी ने की. उद्घाटन सकलदेव सहनी अध्यक्ष बिहार राज्य मत्स्य जीवी सहकारी संघ ने किया.

संबोधित करते हुए नरेश कुमर सहनी ने कहा कि देश में पिछड़ी व अति पिछड़ी, अनुसूचित जाति व जनजाति और धर्म परिवर्तन अल्पसंख्यक वर्ग छह हजार पांच सौ है. इनकी संख्या लगभग 85 प्रतिशत है. इस पिछड़े वर्ग के लोग देश के मूल निवासी है. कार्यक्रम का संचालन सरोज ठाकुर व जय प्रकाश प्रसाद, उपेंद्र ठाकुर, राकेश कुमार सहनी, जय प्रकाश सहनी, प्रमोद साह, महेश पंडित, शिवचंद्र साह, महेश महतो, जगदीश महतो, विनोद शर्मा, राम जतन पाल ने भी अपने विचार रखे.

1991 से मनाया जाता है दिवस : बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से भी खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर विश्व मूल निवासी दिवस मनाया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने की. प्रदेश महासचिव डॉ विंदेश्वरी प्रसाद ठाकुर ने कहा कि 1991 में संयुक्त राष्ट्र संघ में दुनिया के दो सौ देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान अवध पासवान, संजय कुमार सहनी, चंदेश्वर राय, जयनाथ राम, राम नरेश यादव, शशि रंजन राम, लाल बाबू ठाकुर, राश बिहारी राय, मनोज सहनी, राजेश कुमार सहनी, राजा राम पासवान, मदन कुशवाहा, रतन लाल सहनी, अरुण साह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें