-शहरी थानेदारों के साथ एसएसपी ने की बैठक-चोरी की घटना होने पर मिली कार्रवाई की चेतावनी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: सीएम जीतन राम मांझी के आगमन पर एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बुधवार की शाम नगर डीएसपी व शहरी थानेदारों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उनके डा जगन्नाथ मिश्र कॉलेज, स्टेडियम व प्रसाद अस्पताल के उद्घाटन को देखते हुए रूट चार्ट तैयार किया गया. शहर में कई जगह जाने के कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त रखने को कहा गया है. ट्रैफिक में बल की कमी को देखते हुए दो सौ अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराया जायेगा. वही पूर्व से यातायात में 43 पुलिस कर्मी तैनात है. यहीं नहीं, एसएसपी ने सभी थानेदारों को हड़काते हुए कहा कि चोरी की घटना हर हाल में नहीं होनी चाहिए. अगर चोरी हुई तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे. उनका आने का कार्यक्रम मौसम पर भी निर्भर करेगा. हेलीकॉप्टर से आने पर वे सीधे डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज उतरेंगे. अगर सड़क मार्ग से आना हुआ तो परिसदन से उन्हें पावर हाउस चौक, छाता चौक, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, आमगोला, हरिसभा चौक, दीपक सिनेमा रोड होते हुए कॉलेज ले जाया जायेगा. वापसी में भी यह रूट तय किया गया है. स्टेडियम जाने के लिए माड़ीपुर, इमलीचट्टी, करबला होकर ले जाया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीएम के आगमन पर ढ़ाई सौ पुलिस कर्मी ट्रैफिक में तैनात
-शहरी थानेदारों के साथ एसएसपी ने की बैठक-चोरी की घटना होने पर मिली कार्रवाई की चेतावनी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: सीएम जीतन राम मांझी के आगमन पर एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बुधवार की शाम नगर डीएसपी व शहरी थानेदारों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उनके डा जगन्नाथ मिश्र कॉलेज, स्टेडियम व प्रसाद अस्पताल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement